नए साल की शुरूआत में बधाई देने के लिए,
मेरी तरफ़ से सबको
"あけまして おめでとう"
(आकेमाशीते ओमेदेतो)
(आकेमाशीते ओमेदेतो)
बाईं से दाईं तरफ़, देवनागरी की नक़ली लिपि में ऐसा लिखे है.
और ऊपर से नीचे "謹賀新年" (किन्-गा-शिन्-नेन्) लिखे है, जो "आकेमाशीते..." का लिखित भाषा वाला शब्द है.
शायद अभी थोड़ी देर हो गई होगी...
लेकिन, अगर कोई जापानी लोग आपके साथ काम करते हों या पड़ोस में रहते हों, और आप उनसे ज़रा बात करने के लिए कुछ बहाना चाहते हों, तो आपको इस मौक़े का फ़ायदा उठाना होगा ज़रूर.
कहिएगा उनसे, "आकेमाशीते ओमेदेतो !! "
इसके बाद "-गोज़ाइमासु"(ございます) लगाएँ तो और इज़्ज़त के साथ सुनाई देंगे.
जापान में नियमित तौर पर इस मौक़े पर ऐसी चिट्ठी "年賀状"(नेंगाजो) लिखते (या आजकल PC पे बना लेते) हैं. फिर उसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, ऑफ़िस के कॉवर्करों-बॉसों, बिजनेस पार्टनरों-कस्टमरों, जो भी रोज़ मिलते हों या लंबे समय से न देखे हों, ऐसे लोगों की तरफ़ भेज देते हैं.
मेरी तरफ़ से और कुछ...टाइमपास !
लीजिए, सन् 2006 के लिए ऐसे बहुत नंबर युनिकोड में होते हैं.
ज़रा देखें कितने तक पहचान पाएँगे ??
*जवाब; हर नंबर के किनारे पे, सफ़ेद रंग में.
२००६ Hindi हिंदी
২০০৬ Bangla बंग्ला
੨੦੦੬ Punjabi पंजाबी
૨૦૦૬ Gujarati गुजराती
୨୦୦୬ Oriya उड़िया
౨౦౦౬ Telugu तेलुगु
೨೦೦೬ Kannada कन्नड
൨൦൦൬ Malayalam मलयालम
௨00௬ Tamil तमिल
๒๐๐๖ Thai थाई
໒໐໐໖ Lao लाओ
༢༠༠༦ Tibetan तिब्बती
۲۰۰۶ Arabic-Indic (Eastern:Farsi&Urdu)
4 टिप्पणियां:
मत्सु जी, मेरी ओर से भी आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। आकेमाशीते ओमेदेतो गोज़ाइमासु। :) जापानी भाषा बोल कर अच्छा लगा।
प्रतीक भाई,
आपके जापानी भाषा बोले सुनकर मुझे भी अच्छा लगा. (-.-)/
मत्सू जी,
आकेमाशीते ओमेदेतो!
मैंने यूनिवर्सिटी में Major की पूरी करना की कोशिश की लेकिन हुआ नहीं आड्मिनिस्ट्रेशन के कारणों से। अब मैं अपनी पहले से हिन्दी अध्यापक के साथ पढ़ रहा हूँ जब मुझे काम नहीं करना है। अगर सब बात बन जाएगी तो मैं जुन में एक साल के लिए जैपुर जाऊँगा जहाँ मैं सिर्फ़ हिन्दी पढ़ूगा और उस के बाद एम०ऐ० या पी०एच०डी के लिए पढ़ूँ। अब अमरीका में बहुत कम हिन्दी सीखाती है लेकिन भविष्य में परस्थिथि अलग हो जाएगी और मैं हिन्दी की शिक्षा पर काम करना चाहूँगा--सोचता हूँ
आपने हिन्दी की पढ़ाई कैसे शुरू किया। क्या आप कुछ और पढ़ते जाएगे? और उस के बाद हिन्दी सीखाएगे और कुछ दुसरा काम करेगे? बताइए न--विदेषी हिन्दी छात्र का टोला बहुत छोटा है न? :)
एक टिप्पणी भेजें